हर बच्चे को है सुरक्षा का अधिकार, क्यूंकि हर बच्चा है खास! – A Hindi Colouring Book

बच्चों को सुरक्षित रखना कोई लोहे के चने चबाने वाली बात नहीं। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए हम यह चाहते हैं कि हम और आप बच्चों से उनकी सुरक्षा के बारे में बात करें, उन्हें सही जानकारी दें, और उन्हें ये विश्वास दिलाए कि हम उन पर भरोसा और प्यार करते हैं।

वृन्दावन-स्तिथ निर्मल इनिशिएटिव ने वालंटियर्स के सहयोग से एक रंग पुस्तिका तैयार की है, जिसकी मदद से आप बच्चों से खेल-खेल मे  निजी सुरक्षा की जानकारी की बात कर सकते हैं।

हमारे बच्चों के लिए हिंसा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए यह जरूरी है की हम व्यक्तिगत स्तर पर पहला कदम बढाएं। इस रंग-पुस्तिका का प्रिंट आउट निकलें एवं अपने आस पास के बच्चौं के साथ इसमें दी गयी जानकारी को बाटें।

रंग पुस्तिका पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें|

रंग पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए चित्र पर क्लिक करें|

child's right to protection colouring book hindi

1 Comment on “हर बच्चे को है सुरक्षा का अधिकार, क्यूंकि हर बच्चा है खास! – A Hindi Colouring Book”

  1. Pingback: A Colouring Book to Help Your Child Learn Personal Safety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *